सूर्यदेव को आत्मा का कारक माना गया है, यह पिता का प्रतिधिनित्व करते हैं. ग्रहों के अधिपति भगवान सूर्य 14 मई को शाम 6 बजकर 24 मिनट पर मेष राशि की यात्रा समाप्त करके वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि पर ये 14 जून की मध्य रात्रि पश्चात 12 बजकर 27 मिनट तक गोचर करेंगे. उसके बाद मिथुन राशि में चले जाएंगे. इनके राशि परिवर्तन का सभी जातकों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा ? इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.

मेष राशि- आपको माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. इस बीच आपकी मनोदशा हर समय बदलती रहेगी. लिहाजा 14 जून तक सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- इस दौरान दान न लें, बल्कि स्वयं अर्जित किये हुए धन से जीवन यापन करें. Read More – Aamir Khan ने Sarfarosh 2 की कर दी घोषणा, 25 साल बाद कही ये बात …

वृष राशि- आपके यश- सम्मान में बढ़ोतरी होगी. लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा. पैतृक घर में हैंडपंप लगवायें.

मिथुन राशि- सूर्य के इस गोचर से 14 जून तक आपको शैय्या सुख तो मिलेगा, लेकिन आपके खर्चें भी बहुत हद तक बढ़ सकते हैं. लिहाजा इस दौरान सूर्यदेव के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए- झूठी गवाही ना दें.

कर्क राशि- सूर्य के इस गोचर से मेहनत के बल पर आपकी आमदनी में वृद्धि होगी. अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिए- किसी से किया हुआ वादा निभायें.

सिंह राशि- 14 जून तक अपने करियर में और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए- काले व नीले कपड़े पहनने से परहेज करें या सर पर सफ़ेद रंग की पगड़ी बांधें.

कन्या राशि- भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान आपको अपने कार्यों में हर तरह से सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा. 30 दिनों तक अपने भाग्य का साथ बनाये रखने के लिए- पुरखों का कोई संपत्ति ना बेचें.

तुला राशि- 14 जून तक अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए और लंबी आयु की प्राप्ति के लिए- बड़े भाई की सेवा करें या ऐसे घर में ना रहें जिसका मुख्य द्वार दक्षिण में हो. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वृश्चिक राशि- दाम्पत्य रिश्ते मधुर बने रहेंगे. इस दौरान कार्यों में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए- नमक कम खायें.

धनु राशि- सूर्य के इस गोचर से आपके जीवन में मित्रों की वृद्धि होगी और जरूरत के वक्त आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. 14 जून तक रात को सोते समय सिरहाने में पानी रखकर सोये या चांदी अपने पास रखें.

मकर राशि- गुरु और जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्ते ठीक-ठाक रहेंगे. इस दौरान आपको संतान सुख मिल सकता है. लिहाजा सूर्य के अशुभ फलों से बचने के लिये- घर में रसोई पूर्व दिशा में ना रखें या घर के बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखें.

कुंभ राशि- 14 जून तक भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा. साथ ही माता का साथ भी बना रहेगा. लिहाजा अगले 30 दिनों के दौरान जीवन में इन सब चीजों का लाभ पाने के लिए- पैतृक घर में यज्ञ करायें या लकड़ी और लोहे का कार्य ना करें.

मीन राशि-सूर्य के इस गोचर से आपको अपने भाई-बहनों का साथ पाने के लिए थोड़ी कोशिशें करनी पड़ेगी. दूसरों के आगे खुलकर अपनी बात रखने में आपको संकोच महसूस हो सकता है. लिहाजा 14 जून तक भाई-बहनों का साथ पाने के लिए- आचरण ठीक रखें.