हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस कप्तान अजय यादव ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन को निलंबित कर दिया है। पहला मामला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब खोरी करने का है। निलंबित हुए पुलिस कर्मियों का नाम सुनील चंदेल और हरिश चंद्र नायक है।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा अपने फेसबुक पेज में पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीने का वीडियो शेयर किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ। वीडियो वायरल होने से पूरे पुलिस विभाग की इससे जमकर किरकिरी भी हुई।

यह है मामला

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया है। इस वीडियो में कुछ खाकी वर्दीधारी पुलिसवाले जाम छलकाते हुए नज़र आ रहे हैं। पुलिसकर्मी किसी सुनसान जगह में खड़े हैं। डायल 112 की गाड़ी उनके बगल में खड़ी है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मूणत ने राज्य सरकार निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया।

उन्होंने लिखा है- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ! यह नारा देने वाली सरकार के आने के बाद से हर विभागों में सबसे लचर रही है कानून व्यवस्था जहाँ एक तरफ़ आये दिन दिन दहाड़े चाकू बाजी और नशे का कारोबार होता है वहीं छत्तीसगढ़ की चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखने शुरु की गई 112 कि स्थिति देखने लायक है ।
#चिराग_तले_अंधेरा **
यह घटित घटनाएं लोगों में सरकार के अलसाए रवैये का प्रतीक बन रही हैं।
#कब_होगा_न्याय ?

एसएसपी ने लिया मामले में संज्ञान

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एसएसपी अजय यादव ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी तेलीबांधा को पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बनाकर भेजने का कहा था। थाना प्रभारी ने अपना प्रतिवेदन एसएसपी अजय यादव को सौंपा जिसके बाद एसएसपी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब खोरी कर रहे दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अधिकारी से नाफरमानी और बदत्तमीजी

वहीं दूसरे मामला में एसएसपी ने गंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनीष बाजपेई को निलंबित कर दिया। सब इंस्पेक्टर मनीष बाजपेई पर आरोप है कि उन्होंने कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल से फोन पर अभद्रता की थी और मर्ग जांच करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सीएसपी ने मामले की शिकायत एसएसपी अजय यादव से की। एसएसपी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/716867931662437/posts/3721672514515282/

 

.