नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौक के मामले में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट में शशि थरुर का नाम आ गया है. मामला 2014 का है जब जनवरी के महीने में दिल्ली के होटल लीला से एक खबर आई कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का मृत शरीर उनके कमरे में मिला है.

तब से लेकर आज तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनका हत्यारा कौन था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की फाइनल रिपोर्ट में शशि थरूर का नाम शामिल किया गया है. पुलिस की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने,सबूतों को नष्ट करने का मामला शामिल है. सेक्शन 201 अधिकतम सजा 10 साल है,वहीं आत्महत्या के लिए उकसाने के केस  में भी अधिकतम सजा 10 साल है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. पहले ये कहा जा रहा था कि उनकी मौत सामान्य थी. लेकिन एम्स की रिपोर्ट ने इस बात की तरफ इशार किया कि सुनंदा की मौत सामान्य नहीं थी.

सुनंदा पुष्कर की विसरा जांच से भी ये जानकारी सामने आई कि उनको जहर दिया गया था. सुनंदा की शरीर पर चोट के निशान भी थे. दिल्ली पुलिस की इस बात के लिए खिंचाई हुई थी कि उसने सही ढंग से केस की जांच नहीं की थी.