जालंधर. अगले रविवार से संडे बाजार बस स्टैंड के नजदीक लगा करेगा। पुलिस ने अनाऊंसमेंट करवा कर चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी रेहड़ी या फड़ी सड़क/फुटपाथ पर आई तो उसे 20 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर समेत ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार दस दिनों से शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे क्लीन करवाने में जुटे हुए हैं। इसका असर भी शहर के लोगों को दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक को लेकर सबसे बड़ी समस्या श्री राम चौक से लेकर जेल चौक पर थी क्योंकि इन्हीं रास्तों में सिविल अस्पताल, दमकल विभाग और बड़े बाजार हैं। रविवार को इन सड़कों से पैदल निकलना मुश्किल रहता है। हालांकि सड़कों व फुटपाथों से कब्जे हटाने का काम शहर भर में किया जा रहा है लेकिन संडे बाजार पर पुलिस की पैनी नजर थी।
रविवार को संडे बाजार में पहले से मात्र 20 प्रतिशत ही रेहड़ियां व फड़ी लगी। अगर किसी की 3 फड़ियां लगती थी तो उसकी एक लगने की अनुमति दी गई। ज्यादातर फड़ियां बाजार के अंदर जा चुकी थी। नो टॉलरेंस रोड पर कोई भी रेहड़ी या फिर फड़ी नहीं थी। रास्ता खुला होने के कारण रविवार को श्री राम चौक से लेकर जेल चौक और भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर डॉ. अंबेडकर चौक तक की सड़कों पर ट्रैफिक निर्विघ्न चलता रहा। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि दोबारा से शहर की समीक्षा की जा रही है, जहां-जहां कब्जे मिले उन दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं