संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में सड़क दुघर्टनाओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है, वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। ऐसे में एमपी में रविवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा है। आज मध्यप्रदेश के अलग जिलों में हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हुई तो वहीं कई घायल है। ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है। जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है। 

रफ्तार का कहरः खंडवा सड़क हादसे में युवक की मौत, भोपाल में ऑयल का टैंकर डिवाइडर से टकराया, शिवपुरी में स्कूटी बाइक में भिड़ंत, उमरिया में पेड़ से टकराई कार

मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थानांतर्गत ग्राम गढ़पुरी और गुरवाही के बीच अज्ञात ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। रिश्ते में दोनों जीजा और साले बताए जा रहे है। दोनों मृतकों की पहचान सुरेश बैगा और राज बैगा के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

महिला टीचर ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, हालत गंभीर, सामने आई ये वजह

एमपी में अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत  

उमरिया के आलावा आज खंडवा और रायसेन जिले में भी सड़क हादसे में दो लोगों की जानें गई है, इसमें एक महिला भी शामिल है। रायसेन में महिला की तो खंडवा में युवक हादसे में काल के गाल में समा गए। 

नहीं थम रहा हादसों का कहर

एमपी में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है।     

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus