सुंदरगढ़ : कोशल समाज ने कार्यस्थल पर महिलाओं के शोषण के विरोध में सुंदरगढ़ में 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। 90 युवतियों को काम के लिए तमिलनाडु ले जाया गया, जहां उनके साथ अत्याचार किया गया।
सुंदरगढ़ के कोशल समाज ने तमिलनाडु में फंसी ओडिया लड़कियों को वापस लाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। विरोध प्रदर्शन के चलते दुकानें, बाजार, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहे। यहां तक कि आज वाहनों का आगमन भी बंद रहा। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने पतरापाली चौक पर दुकानों पर धरना दिया।
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में तकनीकी प्रशिक्षण देने के नाम पर 90 युवतियों को बहला-फुसलाकर एक एजेंट ले गया। वहां उनका शोषण और अत्याचार किया गया।

12 घंटे की हड़ताल कर रहे कोशल समाज ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा, ‘सरकार तमिलनाडु से हमारी बेटियों को वापस लाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। कोशल समाज के सदस्यों ने कहा, “तकनीकी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी का लालच दिया गया था। लेकिन तकनीकी शिक्षा के नाम पर उन्हें मारा-पीटा जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है।”
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें
- नवजात बच्ची के दिल में था छेद, मासूम की जान बचाने छुट्टी में खुला सरकारी कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय ने फ्लाइट से भेजा मुंबई
