रायपुर- रायपुर उत्तर के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने दावा किया है कि इस चुनाव में उन्हें न केवल सिंधी समाज बल्कि समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इस खबर को निराधार बताया कि सिंधी समाज और व्यापारियों का बड़ा वर्ग उनसे नाराज है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में सुंदरानी ने कहा कि सिंधी समाज का उन्हें व्यापक रुप से समर्थन हासिल है और पूरे समाज की एकजुटता के चलते ही उनकी स्थिति पिछले बार की तुलना में ज्यादा बेहतर हुई है. उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी अमर गिदवानी को सिंधी समाज के एक बड़े तबके का समर्थन मिल रहा है. सुंदरानी ने कहा कि उन्होनें समाज के सभी वरिष्ठ जनों से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा है और सभी इस बात पर एकमत हैं कि उन्होंने समाज हित में पिछले कार्यकाल में बेहतर काम किया है.
सुंदरानी ने इस बात से भी इंकार किया कि व्यापारी वर्ग उनसे नाराज है. उन्होंने कहा कि वे खुद व्यापारी वर्ग से आते हैं और हमेशा से व्यापारियों के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से भी हमेशा उन्होंने व्यापार-व्यवसाय के उत्थान के लिये कार्य किया है. सुंदरानी ने कहा कि पिछली बार भी व्यापारियों के समर्थन के चलते ही उन्हें विधायक बनने में सफलता हासिल हुई थी और विधायक रहते हुए मैंने हर कदम पर व्यापारियों के साथ अपने पुराने संबंध बरकरार रखा. इसलिये व्यापारी वर्ग के नाराज होने जैसी खबरें भ्रामक है और उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा गलत तरीके से प्रचारित की जा रही है. सुंदरानी ने दावा किया कि पूरे उत्तर विधानसभा में जिस तरह उन्हें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है,उससे ये साफ है कि इस बार उन्हें भारी मतों से जीत मिलने वाली है.