अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से NCP विधायक दल की नेता चुन लिया गया है. सुनेत्रा पवार आज शाम (शनिवार, 31 जनवरी) 5 बजे महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उन्होंने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर शपथ लेने से पहले अपने राज्यसभा MP पद से इस्तीफा दिया.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक आज दोपहर करीब 2 बजे विधानसभा में हुई. इसमें एनसीपी विधायकों ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता चुना गया. इस दौरान पार्टी के सभी विधायक उपस्थित थे. इसके बाद सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
सुनेत्रा पवार ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन को सौंपा है. आज शाम 5 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. जहां वो महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सुनेत्रा पवार को शपथ दिलाएंगे. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. लोकभवन( राजभवन) में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
सुनेत्रा पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया था. इसके बाद वो राज्यसभा के लिए चुनी गईं थीं. हालांकि, अब चूंकि सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं, इसलिए उन्हें सांसद पद छोड़ना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है.
दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार का नाम प्रस्तावित किया
महाराष्ट्र के विधानभवन में आज NCP विधायकों की विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. विधानभवन में दिवंगत अजित पवार श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शोक प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद NCP नेता दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार का नाम प्रस्तावित किया. छगन भुजबल ने इसका समर्थन किया. इसके बाद अन्य विधायकों ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने का समर्थन किया. अब प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और अन्य वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुनेत्रा पवार का विधायक पद का आधिकारिक पत्र सौंपेंगे.
अजित पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दोनों पदों पर रह चुके हैं. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के पदों को बरकरार रख पाएंगी या यह जिम्मेदारी किसी अन्य नेता को सौंप देंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


