Sunil Chhetri Hattrick in ISL 2024: सुनील छेत्री किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारत के इस दिग्गज फुटबॉलर ने 40 साल की उम्र में एक बड़ा कमाल किया है. वो इन दिनों इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)में जलवा दिखा रहे हैं.
Sunil Chhetri Hattrick in ISL 2024: देश के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई. अब वो ISL के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने हैट्रिक बनाई हो. सुनील ने 40 साल और 126 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हराया.
ओगबेचे का रिकॉर्ड तोड़ दिया
ISL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड बार्थोलोम्यू ओगबेचे के नाम था, जिसे सुनील छेत्री ने 7 दिसंबर की रात तोड़ दिया. ओगबेचे ने जनवरी 2023 में 38 साल और 96 दिन की उम्र में हैदराबाद एफसी के लिए एफसी गोवा के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी, लेकिन अब सुनील छेत्री ने 40 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और ISL के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया.
इंटरनेशल फुटबॉल से ले चुके हैं संन्यास
सुनील छेत्री का यह रिकॉर्ड उनके शानदार करियर में एक और चमकदार उपलब्धि है. इस दिग्गज ने भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन क्लब फुटबॉल में वह बेंगलुरु एफसी के लिए अभी भी खेल रहे हैं.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें बेंगलुरु एफसी के लिए सुनील छेत्री ने 3 गोल दागे, जिन्होंने मैच का पूरा रुख बदल दिया. पहला गोल 8वें मिनट में किया, फिर दूसरा गोल 73वें मिनट में किया. तीसरा गोल 90+8वें मिनट (अतिरिक्त समय) के दौरान किया. बेंगलुरु एफसी की ओर से रेयान विलियम्स ने 38वें मिनट में एक और गोल किया. वहीं, केरला ब्लास्टर्स की तरफ से जीसस जिमेनेज ने 56वें मिनट और फ्रेडी लालामामा ने 67वें मिनट में गोल किए. केरला ब्लास्टर्स ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन सुनील छेत्री के हैट्रिक ने बेंगलुरु एफसी को जीत दिला दी.