स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) का करियर अब तक शानदार रहा है. लेकिन, टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि, करिश्माई स्ट्राइकर छेत्री अपने शानदार करियर का शायद अंतिम सत्र खेल रहे हों. उन्हें उम्मीद है कि इस स्टार खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल आगामी महीनों में अंतिम चरण के लिए बचाया हो. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (118) (Cristiano Ronaldo) और लियोनल मेस्सी (98) (Lionel Messi) के बाद सबसे सफल खिलाड़ी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) 2011 और 2019 में एशियाई कप में खेल चुके हैं.
भारत को अगले वर्ष 12 जनवरी से 10 फरवरी तक कतर में एएफसी एशियाई कप खेलना है. छेत्री तीसरी बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले वर्ष क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) की वेबसाइट ने स्टिमक के हवाले से कहा कि, उसकी उम्र में संभवत: यह उसकी फुटबॉल से विदाई हो. बेशक छेत्री शायद अपना आखिरी सत्र खेल रहा हो और निश्चित तौर पर अपना आखिरी एशिया कप. मुझे यकीन है कि आगामी महीने छेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे.
भारतीय टीम इम्फाल में 22 मार्च से तीन देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले कोलकाता में पांच दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रही है. एशियाई कप में अभी 10 महीने का समय है. इससे पहले दुनिया की 106वें नंबर की टीम भारत इम्फाल में किर्गिस्तान (94) और म्यांमा (159) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. भारत ने पिछले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले सितंबर में खेले थे. उसने तब सिंगापुर से 1-1 से ड्रॉ खेला था लेकिन वियतनाम के खिलाफ उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले छेत्री ने शनिवार को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में बेंगलुरू एफसी को जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई. स्टिमक ने कहा कि, छेत्री इस सत्र में नहीं दिखा. वह बेंच पर था, इंतजार और तैयारी कर रहा था, अपना वजन कुछ किग्रा कम कर रहा था जो इस उम्र में करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह अपने क्लब के लिए मौजूद था, उनकी मदद कर रहा था और उन्हें फाइनल में ले गया. उसने सबसे निर्णायक गोल किए.
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक