Sunil Gavaskar Special Records: ‘लिटिल मास्टर’ यानी सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. आज वो 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे गावस्कर ने बल्ले से ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन पर यकीन करना मुश्किल है. आइए जानते हैं उनके 3 खास रिकॉर्ड के बारे में….
Sunil Gavaskar Special Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लीजेंड सुनील गावस्कर आज 76 साल के हो गए हैं. ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर इस दिग्गज का क्रिकेट करियर बेहद खास है. 5 फुट 5 इंच की हाइट वाले गावस्कर ने अपनी बल्लेबाज से दुनिया पर राज किया. उनके चाहने वाले लाखों में हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक और यादगार पारियां खेली हैं. उनके 76वें जन्मदिन पर हम आपके लिए उनके 3 खास रिकॉर्ड लाए हैं. एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कभी टूट ही नहीं सकता, जबकि दूसरा कोई तोड़ पाए ऐसा लगता नहीं है.
सुनील गावस्कर ने उस दौर में रन बनाए हैं, जब गेंदबाजों का बोलबाला था. फिर भी गावस्कर टेस्ट में 10 हजार रन और 34 शतक के आंकड़े को छून वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. यह अपने आप में अद्भुत आंकड़े हैं.
वो रिकॉर्ड जो कभी टूट नहीं सकता.
सबसे पहले हम बात करेंगे उस रिकॉर्ड जो कभी टूट ही नहीं सकता. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज थे. यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी की जा सकती है, लेकिन उसे तोड़ा नहीं जा सकता. गावस्कर के बाद कई खिलाड़ियों ने 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. गावस्कर की खासियत यह थी कि वो जितनी मजबूत डिफेंस के लिए जाने जाते थे, उतने ही आक्रामक अंदाज में भी खेल सकते थे.
दूसरा रिकॉर्ड
गावस्कर का दूसरा रिकॉर्ड बेहद खास है. उनके नाम भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है, इस दिग्गज ने साल 1975 से लेकर 1987 लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे. इतने सालों में उन्होंने एक भी टेस्ट मैच मिस नहीं किया. मतलब वो 12 साल तक ड्रॉप नहीं हुआ. यह अपने आप में अजूबा है. वो पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. नंबर एक पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 2006 से 2018 तक लगातार 159 टेस्ट खेले. इस लिस्ट में नंबर 16 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने लगातार 89 टेस्ट मैच खेले थे. गावस्कर का यह रिकॉर्ड अब टूटना लगभग असंभव सा है.
तीसरा रिकॉर्ड
टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे सुनील गावस्कर टेस्ट की सभी 4 पारियों में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बैटर हैं. उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे, तभी ये कमाल किया था. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का यह रिकॉर्ड आज भी अमर है. अपने करियर में इस दिग्गज ने वनडे क्रिकेट में 108 मैच खेले और 3 अर्धशतक लगाए. गावस्कर 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H