स्पोर्ट्स डेस्क- देश में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज धमाल मचा रहे हैं, आईपीएल में इन दिनों एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स कमाल कर ही रही है, प्वाइंट टेबल में भी नंबर-1 पर है, लेकिन खास बात ये भी है कि माही भी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग, माही अपने पुराने टच में नजर आ रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बहुत ही अच्छी खबर है।
एम एस धोनी जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली दुनिया की बाकी टीम के के लिए बड़े सिरदर्द साबित हो सकते हैं, और अभी माही के इस तरह के खेल को देखकर वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली बाकी टीम माही के खिलाफ स्पेशल प्लान भी तैयार करने में जुट गई होंगी।
आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है और उससे पहले एम एस धोनी की पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है।गावस्कर ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में एम एस धोनी टीम के लिए बड़ा रोल अदा करने वाले हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि एम एस धोनी के रहते भारतीय टीम इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में अच्छा स्कोर बनाएगी, क्योंकि भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में तीन धुरंधर खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही अगर किसी मैच में कोई खिलाड़ी फ्लॉप होता है तो माही आखिरी में स्थिति को संभालने में माहिर हैं।
धोनी के विकेटकीपिंग स्किल्स की भी तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि धोनी जैसी विकेटकीपिंग स्किल्स फिलहाल किसी के पास नहीं है, कप्तान विराट कोहली को भी धोनी की मौजूदगी से फायदा मिलेगा। क्योंकि धोनी फील्ड प्लेसमेंट अच्छी करते हैं। इसके अलावा माही समय समय पर गेंदबाजों को भी सलाह देते हैं कि कहां गेंदबाजी करनी है। और गेंदबाज को इसका फायदा भी मिलता है। इसलिए इस बार के वर्ल्ड कप में माही टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं।
गौरतलब है कि मैदान में भी ये अक्सर देखने को मिला है कि समय समय पर माही मैदान में कप्तान विराट कोहली को भी सलाह देते नजर आते हैं, और अक्सर फील्ड प्लेसमेंट करते उन्हें देखा जाता है, इसके अलावा वो गेंदबाजों को भी गेंद फेंकने के लिए सलाह देते हैं, कई बार टीम के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव और केदार जाधव तो एम एस धोनी की इस मामले में खुलकर तारीफ भी कर चुके हैं, और वो ये मानते भी हैं कि उनकी गेंदबाजी करते समय माही कई बार उनकी मदद करते हैं और उसका फायदा भी उन्हें मिलता है।