Sunil Gavaskar: सनील गावस्कर ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा ‘पिछले कुछ मैच डीजे और चीयर गर्ल्स के बिना खेलने चाहिए. क्रिकेट ही उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का सही तरीका है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.’

Sunil Gavaskar: आईपीएल 2025 के लिए तैयार रहें. बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होने वाले हैं. 3 जून को फाइनल होना है. बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी होने के बाद भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक खास अपील की है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच बिना डीजे और चीयर गर्ल्स के कराए जाएं. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया जाना चाहिए.

दरअसल, सीमा पर तनाव के चलते बीच में रुका आईपीएल 2025 अब 17 मई से फिर शुरू होगा. पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

गावस्कर ने अपने बयान में कहा ‘मैं वास्तव में यह देखना चाहता हूं. ये पिछले कुछ मैच हैं, हमने लगभग 60 गेम खेले हैं. मुझे लगता है कि ये पिछले 15 या 16 गेम हैं. मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उसके कारण कोई संगीत नहीं होना चाहिए. चलो ओवर के बीच में डीजे चिल्लाना बंद कर दें. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है. खेल खेले जाने चाहिए. दर्शकों को आने दिया जाना चाहिए. बस एक टूर्नामेंट होना चाहिए, टूर्नामेंट का संतुलन. इसमें कोई डांस करने वाली लड़कियां नहीं होंगी, कुछ भी नहीं. सिर्फ क्रिकेट ही उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.’

इन मैदानों पर होंगे बचे हुए मैच

आईपीएल 2025 में अभी 17 मैच बाकी हैं. फाइनल मुकाबला 3 जून 2025* को होगा. बचे हुए मैच 6 स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में होंगे. नए शेड्यूल में 2 डबल हेडर भी शामिल हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव क्यों बढ़ा था?

भारत-पाकिस्ता के बीच तनाव बढ़ने की कहनी 22 अप्रैल से शुरू होती है. 22 अप्रैल को पहलगाम में घूमने आए टूरिस्ट पर आंतकियों ने हमला कर दिया था और खूनी खेल खेलते हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी. आईपीएल में भी उन लोगों को श्रद्धांजली दी गई धी. इसके बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी हवाई हमले किए, जिसमें कुछ जवान शहीद हुए हैं. आईपीएल के कुछ मैचों में न तो डीजे बजा था और न ही चीयरलीडर्स का डांस हुआ. खिलाड़ी और मैच ऑफिसियल्स हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे. अब बचे हुए मैचों में भी कुछ इसी तरह से श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H