खुशबू ठाकरे, मुंबई. रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-13 में शनिवार को ‘वीकेंड के वार में’ एक्टर सुनील ग्रोवर अपने फेमस कैरेक्टर ‘गुत्थी’ के रोल में दिखाई देंगे. क्रॉस ड्रेसिंग कैरेक्टर ‘गुत्थी’ कपिल शर्मा के शो में सबसे पॉपुलर कैरेक्टर था. शो के वीकेंड का वार में ‘गुत्थी’ सलमान खान के साथ फ्लर्ट और हनीमून मनाते नजर आएंगे. बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल ने एक क्लिपिंग शेयर की है, जिसमें गुत्थी की तस्वीर के साथ लोकप्रिय डायलॉग दिख रहा है ‘हम आए हैं इस बगिया में, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’. साथ ही सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मेकअप करते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और लिखा है कि बिग बॉस ने मुझे बुलाया है.
इस ‘वीकेंड के वार में’ सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाने वाले है. ‘बिग बॉस’ के दिखे प्रोमों में सलमान खान सभी घरवालों से कहा कि आप लोगों को खुद में कोई प्रॉब्लम नजर नहीं आता है. इसके अलावा विकास गुप्ता से कहा कि सीजन 11 के मास्टर माइंड इस सीजन में आलसी कैसे हो गया. इसके अलावा विशाल और माधुरिमा फेक बताते हुए अरहान को रश्मि देसाई के कंगाल हो जाने की बाते पब्लिक कहने के लिए फटकार लगाई. इस ‘वीकेंड के वार में’ बहुत ही मजेदार होने वाला है.