Sunil Kumar Jakhar on MSP: अमृतसर. खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 48वें दिन भी जारी है. शनिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट आई, जिसमें प्रोटीन, सोडियम, पोटैशियम और क्लोराइड का स्तर काफी कम पाया गया. आज हिसार से किसानों का एक जत्था खनौरी बॉर्डर पहुंचेगा.
पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, “फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक है. पंजाब और हरियाणा के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से गेहूं-धान की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर MSP लागू होने से किसानों को मौजूदा प्रणाली के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ेगा.
अगर MSP की कानूनी गारंटी पूरे देश में लागू हो जाती है, तो अन्य राज्यों की तरह पंजाब भी केंद्र से प्रति एकड़ खरीद नियमों के अधीन हो जाएगा.”
उन्होंने अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता जाहिर की और MSP के मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र तुरंत बुलाने की मांग की.
खनौरी सीमा पर बैठक बुलाने की अपील (Sunil Kumar Jakhar on MSP)
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कल (11 जनवरी) एक संयुक्त पत्र जारी किया. इसमें यूनाइटेड किसान मोर्चा के नेताओं का खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया. साथ ही कहा गया कि वे MSP गारंटी एक्ट और अन्य 13 मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को व्यापक और मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे.
पत्र में आगे लिखा गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक हालत को देखते हुए हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आज या कल खनौरी मोर्चे पर एक आपसी बैठक की जाए, क्योंकि उनकी हालत को देखते हुए हर पल महत्वपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि आप हमारे निवेदन को स्वीकार करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें