IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने तूफानी प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया! नरेन ने एक ही मैच में ना सिर्फ गेंद से कहर बरपाया, बल्कि बल्ले से भी धमाल मचा दिया। इस दौरान उन्होंने CSK के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का एक सालों पुराना महाकिर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है।
बता दें कि चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चितंबरम स्टेडियम में (चेपॉक) पहले गेंदबाजी में उतरकर नरेन ने ऐसा स्पेल डाला कि CSK की कमर ही टूट गई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। जिनमें राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। मजे की बात ये रही कि इन 4 ओवरों में नरेन ने एक भी बाउंड्री नहीं दी!
अश्विन का महारिकॉर्ड किया ध्वस्त
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में सुनील नरेन ने ऐसा 16वीं बार किया है जब उन्होंने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की हो और कोई बाउंड्री नहीं दी। इससे पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन (15 बार) के नाम था। लेकिन अब नरेन इस मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं।
नरेन ने बल्ले से भी किया प्रभावित
गेंदबाजी के बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो नरेन ने बाउंड्री का वो हिसाब चुकता कर दिया जो गेंदबाजी में नहीं होने दिया था! उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ क्विंटन डि कॉक (23 रन) और अजिंक्य रहाणे (20 रन) ने भी योगदान दिया और KKR ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
KKR के लिए 2012 से खेल रहे है नरेन
सुनील नरेन साल 2012 से KKR के साथ जुड़े हुए हैं और अब तक उन्होंने 182 मैचों में 185 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, उनके बल्ले से भी 1659 रन निकले हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें