मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. सुनील शेट्टी ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ को लेकर सीएम योगी से गुहार लगाई है. सुनील शेट्टी ने सीएम से कहा कि ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड को आप रोक सकते हैं.

सुनील शेट्टी ने कहा कि’बायकॉट बॉलीवुड’ आपके कहने से रुक सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से आप कहेंगे तो फर्क पड़ेगा. आज हमें ऑडिएंस की तकलीफ हो रही है. ऑडिएंस को थिएटर में बुलाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- मुंबई में CM योगी को मिला करीब 5 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे लाखों रोजगार के नए मौके

सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं. उन्होंने कहा कि इस कलंक को देखकर पीड़ा होती है. यहां 99 फीसदी अच्छे लोग हैं.

इसे भी पढ़ें- अफ्रीकन तोते ‘बाबू’ के मालिकाना हक का विवाद; पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा मामला, दिए जांच के आदेश

बता दें कि सुनील शेट्टी आज मुंबई में सीएम योगी के साथ बैठक में शामिल हुए. शेट्टी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को जोड़ने में एक बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाई है. हमें हाथ मिलाना होगा और लोगों को समझाना होगा इंडस्ट्री में ज्यादातर अच्छे लोग हैं. हम ड्रग्स नहीं करते हैं और दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

इसे भी पढ़ें- मुंबई में CM योगी को मिला करीब 5 लाख करोड़ का निवेश, बनेंगे लाखों रोजगार के नए मौके

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus