दिल्ली. कोरोना वायरस की इस महामारी में बहुत से लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इसकी दूसरी लहर में सरकार के तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं दवाइयों की भारी कमी देखने को मिली. वहीं कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए कई फिल्मी सितारे ने आगे आ कर अपना योगदान दिया है. जो अभी तक कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता Sunil Shetty का भी नाम शामिल है.
Sunil Shetty लगातार कोरोना मरीजों की मदद के लिए हर तरीके से कोशिश कर रहे हैं. अब उन्होंने कोरोना मरीजों को दवाई मुहैया करवाने का फैसला किया है. ताकि लोगों को और परेशानी का सामना न करना पड़े. इस बात की जानकारी खुद सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- तीसरी लहर से पहले बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने, खिलाएं ये 5 चीजें…
Yes. We are in this together! 🙏 https://t.co/49kXps7zXz
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 6, 2021
वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं. Sunil Shetty एक फार्मा कंपनी के साथ मिलकर कोरोना के मरीजों को दवाइयां मुहैया करवाएंगे. ऐसे में उस कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि सुनील शेट्टी उनके साथ कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करे लिए तैयार है. फार्मा कंपनी के उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए Sunil Shetty ने लिखा, ‘हां हम साथ हैं.’
Sunil Shetty ‘दवा भी दुआ भी’ नाम का कैंपेन चलाकर कोरोना मरीजों को दवाइयां मुहैया करवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट को फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं. साथ ही Sunil Shetty की इस काम के लिए जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें