रायपुर- रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सुनील सोनी रायपुर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं.यहां पर लगातार सांसद रहे रमेश बैस का टिकट काटने के बाद नये चेहरे के रुप में भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है.

प्रत्याशी घोषित होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर लोकसभा भाजपा की परंपरागत सीट है और इस सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. सुनील सोनी ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवरतन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है. सुनील सोनी ने कहा कि महापौर और आरडीए अध्यक्ष के रुप में उन्होनें रायपुर की जनता की भरपूर सेवा की है और हमेशा आम लोगों से जुड़कर रहा हूं,इसलिये उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें सांसद के रुप में सेवा करने का एक और मौका देगी. उन्होनें कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे साथ है और उनके परिश्रम से वे एक बार फिर भाजपा के परंपरागत सीट में कमल खिलायेंगे और देश की कमान नरेन्द्र मोदी को सौंपने में अपनी भूमिका निभायेंगे.

देखें वीडियो..सुनील सोनी ने क्या कहा..

देखें वीडियो….रमन सिंह ने टिकट वितरण को लेकर क्या कहा..