एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि दोनों का तलाक हो गया है. शादी के 38 साल बाद तलाक लेने की खबरे आ रही थीं. हाल ही में अब सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने अपने एख इंटरव्यू में तलाक की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि “पॉजिटिव है या नेगेटिव है. पॉजिटिव है मुझे पता है. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे.”

सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने लोगों को सलाह दी कि वे तब तक किसी बात पर विश्वास न करें जब तक कि वह सीधे मुझसे या गोविंदा से न आए “जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ न सुन लो तो आप यह मत सोचो क्या है क्या नहीं है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कुछ समय पहले गोविंदा (Govinda) के वकील ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की थी कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ने अपने रिश्ते को सुलझा लिया है. उन्होंने कहा, “हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी. अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत रिश्ते में हैं और हमेशा साथ रहेंगे.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादी 1987 में हुई थी, लेकिन करियर को देखते हुए उन्होंने इसे छुपाकर रखा था. लेकिन बेटी टीना के जन्म के बाद अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था. उनका एक बेटा भी है, यशवर्धन, जो जल्द ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलुगु फिल्म निर्माता साई राजेश द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगा.