एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर पिछले काफी समय से तलाक की अफवाहें चर्चा में थी. लेकिन दोनों ने साथ में इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. वहीं, अब रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पहुंची थीं. यहां उन्होंने एक्टर के बारे में कई खुलासे किया है.

सोनाली बेंद्रे के साथ गोविंदा ने नहीं किया फ्लर्ट

बता दें कि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों ‘पति पत्नी और पंगा’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में बतौर अतिथि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) नजर आने वाली हैं. शो में वो अपने पति गोविंदा (Govinda) को लेकर कई किस्से शेयर करने वाली हैं. हाल ही में इसका एक प्रोमो शेयर किया है. शो में सुनीता ने बताया कि गोविंदा उस वक्त में अपनी हर को-एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते थे. हालांकि, सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया कि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन पर गोविंदा ने कभी अपना जादू नहीं चलाया और उनके साथ कभी भी फ्लर्ट नहीं किया. यह सुनकर सेट पर मौजूद हर कोई हैरान था. क्योंकि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने गोविंदा के साथ ही अपने करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म ‘आग’ (Aag) किया था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सुनीता ने शो पर की मस्ती

शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ डांस करने के लिए मुनव्वर फारूकी उन्हें खींचते हैं, तो सुनीता तुरंत ही कहती हैं कि मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है. मैं गोविंदा की बीवी नंबर 1 हूं. इसके अलावा एक मौके पर सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) कहती हैं कि क्या इस शो का नाम ‘पति पत्नी और पंगा’ तुम लोगों ने मेरे और गोविंदा के ऊपर ही रखा है. इसके बाद सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. इस दौरान सभी ने गोविंदा के गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर डांस भी किया है.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

पति पत्नी का रियलिटी चेक है शो

बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ एक रियलिटी शो है, जहां पर सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में पति-पत्नियों का रियलिटी चेक होता है और हंसी-मजाक चलता रहता है. शो में पति-पत्नी की जोड़ियों के रूप में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार शामिल हैं.