एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) हाल ही में अपने बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ मुंबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुई हैं. फैशन इवेंट में एनआईएफ ग्लोबल नवी मुंबई के लिए टीना आहूजा शो ओपनर थीं. जिसके बाद सुनीता और यशवर्धन ने भी स्टेज पर काफी पोज दिया है. इस इवेंट में गोविंदा (Govinda) कहीं नजर नहीं आए. जिसके बाद पैप्स ने सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पूछा की से “गोविंदा सर कहां पे हैं?” जिसपर उन्होंने काफी अजीब रिएक्शन दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गोविंदा का नाम सुनते ही Sunita Ahuja ने दिया ऐसा रिएक्शन
दरअसल, इस फैशन इवेंट में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेटे यशवर्धन के साथ स्टेज पर पोज दे रही थीं. तभी वहां मौजूद पैप्स ने सुनीता से पूछा, “गोविंदा सर कहां पे हैं?” स्टेज पर गोविंदा का नाम सुनते ही उन्होंने हाथ के इशारे से पैप्स को ‘चुप रहने’ के लिए कहा. जिसके बाद यशवर्धन ने पैप्स को देखने के बाद मुस्कुराकर सभी को थैंक्यू कहा और अपनी मां के साथ मंच से चले गए.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने इस फैशन इवेंट में शाइनी को-ऑर्ड सेट पहन रखा था, वहीं उनके बेटे ने ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ऑलिव कलर की पैंट पहनी हुई थी. वहीं जाते समय फोटोग्राफर ने सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से कहा, “मिस कर रहे हैं सर को.” इस पर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “एड्रेस दे दूं?”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
तलाक को लेकर चल रहे थे रूमर्स
मालूम हो कि फरवरी में खबरें ये चल रही थी की गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) एक दुसरे से तलाक लेने वाले हैं. एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने भी बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक