Sunita Williams Return Video: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर लौट आए हैं। इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी लौटे। अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में इन लोगों को 17 घंटे लगे। चारों एस्ट्रोनॉट 18 मार्च यानी मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना हुए थे। धरती पर वापसी के बाद सुनीता विलियम्स काफी खुश दिखाई दीं। उनके चेहरे पर मुस्कान ये बयां कर रही थीं कि वापस अपने घर लौटने पर वो कितनी खुश हैं।
इससे पहले स्पेसक्राफ्ट के पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर इसका तापमान 1650 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था। इस दौरान करीब 7 मिनट के तक कम्युनिकेशन ब्लैकआउट रहा।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पांच जून 2024 को बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे और उन्हें एक हफ्ते के बाद ही लौटने की उम्मीद थी। अंतरिक्ष स्टेशन के रास्ते में इतनी सारी समस्याएं आईं कि नासा ने स्टारलाइनर को खाली वापस धरती पर बुला लिया. जिससे उनकी घर वापसी फरवरी तक टल गई थी। इसके बाद स्पेसएक्स कैप्सूल संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने की और देरी हुई।
तो चलिए सुनीता विलियम्स ने कैसे तय किया आसमां से धरती तक का सफर। इसे फोटो और वीडियो के माध्यम से हम देखते हैंः-




लैंडिंग के कुछ देर बाद ही रिकवरी क्रू स्पेसक्राफ्ट के पास पहुंच गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक