Sunita Williams. 9 महीने 14 दिन बाद भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) सुरक्षित और स्वस्थ धरती पर लौट आई हैं. फ्लोरिडा के तट पर भारतीय समय के अनुसार तड़के लगभग 3:30 बजे स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ ने समुद्र में लैंड किया. सुनीता विलियम्स का ड्रैगन कैप्सूल जैसे ही समंदर में तेज आवाज से गिरा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगभग 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता विलियम्स का सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटना उनके धैर्य, साहस और आत्मविश्वास को परिलक्षित करता है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है. उनकी यह सफलता विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान है. भारतीय मूल की साहसी और बहादुर बेटी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ें : Dhami Cabinet Expansion : दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज, नए चेहरों को मिल सकती है जगह, विधायकों का लगा जमावड़ा
बता दें कि सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के करोड़ों लोग गवाब बनें. नासा के लाइव टेलिकॉस्ट को लोग अपने गैजेट्स और टीवी पर देख रहे थे. इस पल का सभी को इंतजार था. भारत के समयानुसार बात करें तो आज (बुधवार) तड़के 3 बजकर 58 मिनट पर ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के समंदर में गिरा. इसकी गति को नियंत्रित करने के लिए चार पैराशूट इसके साथ जुड़े हुए थे. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे गिर गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें