Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने स्पेस से वापस लौटने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुनीता, विल्मोर और निक हेग के साथ टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में मीडिया से बात की। अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन में 9 महीने फंसे रहने पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही सुनीता विलियम्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सुनीता ने भारत की जमकर तारीफ की। सुनीता ने अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा शानदार बताया। साथ ही भारत आने की बात कही।

आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने बताया कि उन्हें धरती पर आकर अच्छा लग रहा है। वह फिलहाल रिहैब से गुजर रही हैं और नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रही हैं। घर लौटते ही अपने पति को गले लगाने की इच्छा थी. सबसे पहले ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया। सुनीता ने कहा कि अंतरिक्ष से उन्होंने हिमालय और भारत के अन्य हिस्सों के रंगों को देखकर आश्चर्य महसूस किया। दिन और रात, दोनों समय भारत को देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था।

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत, जानें अपने शहर का प्राइस

स्पेस स्टेशन में 9 महीने फंसे रहने पर किसे जिम्मेदार मानते हैं के सवाल पर बुच विलमोर ने अपने आपको और बाकी सभी लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बोइंग के धोखा देने की बातों का खंडन भी किया। बुच ने कहा,’ CFT के कमांडर के तौर पर मैंने कई सवाल नहीं पूछे इसलिए मैं दोषी हूं। मैं इसे देश के सामने जरूर स्वीकार करूंगा। ऐसी कई चीजें हैं, जो मुझे पूछनी चाहिए थी, लेकिन मैंने नहीं पूछी। मुझे उस समय नहीं पता था कि उन्हें पूछने की आवश्यकता है, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर कुछ संकेत तो मिले ही थे। बुच ने कहा बोइंग और NASA की जिम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें सभी का योगदान है क्योंकि यह मिशन योजना के मुताबिक नहीं रहा।

CBSE 10th Class Result 2025: सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परिणाम

भारत एक शानदार देश, हिमालय का नजारा अद्भुत

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स से भारत को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसपर सुनीता ने कहा कि भारत एक शानदार देश है। अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा शानदार रहता है। हर बार जब हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, तो बुच विलमोर ने वहां के कुछ बेहद खूबसूरत नज़ारे अपने कैमरे में कैद किए। सुनीता विलियम्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत आएंगी।

एक ने काट ली नस, एक तलाक देकर आई…बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कैसे-कैसे प्रोपोजल आए?, अपनी शादी का समय भी बताया

सुनीता ने कहा कि भारत के बहुत सारे रंग हैं। जब आप पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते हैं तो वहां के तटों पर मौजूद मछली पकड़ने वाली नावों का बेड़ा गुजरात और मुंबई के आने का संकेत दे देता है।पूरे भारत में बड़े शहरों से छोटे शहरों तक लाइट्स का नेटवर्क दिखता है, जो रात में अविश्वसनीय लगता है। दिन में हिमालय को देखना अद्भुत था।​​​

अजमेर शरीफ दरगाह के चिश्ती ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया, बोले- वक्फ में बदलाव समय की मांग, जगदंबिका पाल का दावा- कई मुस्लिम धर्मगुरु भी समर्थन में

अपने पिता के देश भारत जाऊंगी

मैं निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत जाऊंगी। वहां के लोग जल्द ही एक्सिओम मिशन पर जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री को लेकर उत्साहित हैं। यह बहुत बढ़िया है। वो बात कर पाएंगे कि उनके नजरिए से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर कितना अद्भुत है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे किसी समय मिल सकूं और हम भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें। भारत महान देश और अद्भुत लोकतंत्र है जो स्पेस कंट्रीज में अपनी जगह बनाना चाह रहा है। हम इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और भारत की मदद करना चाहेंगे।

‘छत्रपति शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र’, औरंगजेब कब्र विवाद के बीच RSS नेता भैयाजी जोशी बोले- जिसकी आस्था है, वो जाएगा ही

 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटीं थी सुनीता विलियम्स

बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन (286 दिन) बाद धरती पर 19 मार्च को लैटे थे।  फ्लोरिडा के तट पर भारतीय समय के अनुसार तड़के लगभग 3:30 बजे स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ ने समुद्र में लैंड किया था। यह मिशन सिर्फ 8 दिनों के लिए था, लेकिन यान में खराबी के कारण इसमें रिकॉर्ड 9 महीने लग गए। 

कौन हैं IFS अधिकारी निधि तिवारी जो बनीं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानें इस पद पर कितनी मिलती है सैलरी

5 जून 2024 को स्पेस में गई थीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बीते साल 5 जून, 2024 को बोइंग स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। वैसे तो उनका मिशन केवल एक सप्ताह का ही था, लेकिन स्पेस स्टेशन में तकनीकी खराबी आने के कारण नासा को स्टारलाइनर को खाली करके अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में शिफ्ट कराना पड़ा था। तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी इस साल फरवरी तक के लिए टाल दी गई थी।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m