मुंबई. बॉलीवुड स्टार Sunny Deol ने घोषणा किया है कि वो साल 2001 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी Gadar : Ek Prem Katha का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. Sunny Deol और Amisha Patel 20 सालों के बाद ‘Gadar: Ek Prem Katha’ की अगली कड़ी में बड़े पर्दे पर एक साथ वापसी करने जा रहे हैं. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. ‘Gadar 2’ निर्देशक अनिल शर्मा और जी स्टूडियो भी साथ आएंगे. खुद इस खबर पर सनी देओल ने ताजा पोस्ट के जरिए मुहर लगा दी है.

64 वर्षीय एक्टर ने इसकी घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है. इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने बताया कि Gadar का दूसरा पार्ट अगले साल यानी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर करते हुए अपने पोस्ट के साथ सनी देओल ने लिखा- आखिरकार दो दशक के बाद इंतजार खत्म हो गया है. दशहरा के पावन अवसर पर आपके सामने है Gadar 2 का मोशन पोस्टर. कथा आगे भी जारी है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …

बता दें कि फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी हैं, जो ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में Sunny Deol और Amisha Patel के बेटे के रूप में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के जल्द ही रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है, अभी ‘Gadar 2’ के प्लॉट को गुप्त रखा गया है.

https://www.instagram.com/p/CVCaW_xonLb/

मूल फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना द्वितीय विश्व युद्ध के अनुभवी बूटा सिंह और विभाजन की पृष्ठभूमि के खिलाफ जैनब नाम की एक युवा मुस्लिम महिला के बीच दुखद प्रेम कहानी पर आधारित है.

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup: बुर्ज खलीफा में दिखाया गया टीम इंडिया की नई जर्सी का जलवा, 17 अक्टूबर से होगा शानदार आगाज …

पुरानी कास्ट के साथ आगे बढ़ेगी ये प्रेम कथा

इस फिल्म के लिए एक बार फिर से सनी देओल ने फिल्मकार अनिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है. Gadar की पहली कास्ट के साथ ही इस प्रेम कथा को आगे बढ़ाया जाएगा यानी फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ही मुख्य भूमिका में दिखेंगे. आपको बता दें कि उत्कर्ष शर्मा वही कलाकार हैं, जो Gadar में अमीषा और सनी के बेटे बने थे.