मनोरंजन। बॉलीवुड सुपरस्टार Sunny Deol इन दिनों अपनी मच अवेटेड एक्शन फिल्म JAAT को लेकर चर्चा में है। सनी के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। JAAT का ट्रेलर आज शाम पांच बजे आने वाला था लेकिन अब वह पोस्टपोन हो गया है। जाट फिल्म के मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।

सनी के करियर की मंहगी फिल्म

जाट सनी के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। जिसे पुष्पा वाले मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। जाट को मेकर्स सनी देओल के एक्शन हीरो वाली छवि को ध्यान में रखकर बनाया है। जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिलती है। टीजर में सनी देओल धुआंधार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है।

READ MORE : कम हाइट का लोग उड़ाते थे मजाक, टैलेंट के दम पर किया कमाल, यूपी के लड़के का दुनिया भर में जलवा जलाल

जाट का टीजर धमाकेदार

JAAT फिल्म में सनी के आपोजिट विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू और छावा फिल्म वाले विनीत कुमार दिखाई देने वाले हैं। जाट के टीजर में सनी देओल रणदीप के गैंग के लोगों की जमकर पिटाई करते हुए कहते है कि SORRY BOL… जाट को क्रैक और वीरा सिम्हा रेड्डी बनाने वाले मास मसाला फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है।

READ MORE : एक फोन ने बदल दी यूपी के लड़के की किस्मत, रातोंरात बन गए सुपरस्टार, पैसा इतना कि पूरा शहर खरीद दें

10 अप्रैल को होगा रिलीज

सनी का एक्शन अवतार इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। साउथ के मासी डायरेक्टर के साथ सनी देओल क्लासी एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में एक्शन, इमोशन के साथ-साथ वायलेंस का डबल डोज देखने को मिलेगा। 10 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को आ सकता है।

READ MORE : ‘शक्ल देखी है, अपनी हीरो बनेगा…’? सरेआम इस एक्टर को कई लोगों ने किया जलील, टैलेंट के दम पर सबको दिया करारा जवाब, जानिए कौन है वो ?

यूपी-बिहार में मचाएगी गदर

सनी देओल हिंदी फिल्मों के उन गिने चुने सितारों में से एक है। जिनकी फिल्म यूपी बिहार में सबसे ज्यादा चलती है। गदर, घायल, घातक, गदर 2, बॉर्डर, जिद्दी और अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों मे यूपी बिहार में तगड़ी कमाई की थी। इम फिल्मों का यूपी बिहार से कनेक्शन भी रहा और सनी देओल ने देशी एक्शन करके बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। ऐसे में जाट फिल्म भी यूपी बिहार में तगड़ा कलेक्शन करेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें