एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘जाट’ (Jaat) में सनी पाजी का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस बेताब हैं. वहीं, अब हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) ने सोशल मीडिया पर एक अपडेट शेयर किया है. हालांकि उनका ये पोस्ट फिल्म से जुड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने कैप्शन में जाट का जिक्र किया है.

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वो सिर पर टोपी और वाइट टीशर्ट पहने खेतों के बीचों बीच खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, जाट खेतों के बीच. तैयारी कर रहा है बैसाखी की. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

गौरतलब है कि ‘डॉन सीनू’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘बालूपू’ और ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) ने ही ‘जाट’ (Jaat) फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इससे पहले सनी देओल (Sunny Deol) की पिछली फिल्म ‘गदर 2′ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सनी की जाट में होगी कड़ी टक्कर

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह वो फिल्म है, जिसमें सनी पाजी 6 विलेन्स से भिड़ते नजर आएंगे. इन 6 में से एक विलेन विनीत कुमार सिंह भी है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका हिंट दिया था.