एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेडेट अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म अनुराग सिंह (Anurag Singh) के डायरेक्शन में बनी है. पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद सनी पहली बार एक पब्लिक इवेंट में नजर आए हैं.

सनी देओल हो गए भावुक
बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का टीजर लॉन्च पर फिल्म की पूरी टीम साथ में मौजूद थी. इस दौरान उनके आंखों में आंसू साफ नजर आ रहा था. इस दौरान लोगों ने भी उनके लिए हूटिंग करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. टीजर लॉन्च इवेंट में डायलॉग बोलने से पहले वो भावुक हो गए और आंखों में आंसू भर आए थे. इस इवेंट में सनी देओल (Sunny Deol) ने जीप चलाते हुए सेट पर एंट्री लिया है. उनके साथ इस जीप में वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी बैठे थे. हालांकि इस दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) कहीं नजर नहीं आए हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कैसा है ट्रेलर
2.04 मिनट के फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के टीजर की शुरुआत फाइटर प्लेन और गोलियों से हो रही है. इसी के बाद सनी देओल (Sunny Deol) की आवाज में सुनाई देती है और वो कहते हैं- ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे. आसमान से, जमीन से, समंदर से. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीन ठोकर कहेगा कि हिम्मत है तो आ ये खड़ा है हिंदुस्तान. सामने आए इस टीजर में मेकर्स ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को भी दिखाया है.
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी मूवी?
बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) का सिक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



