TET का एक एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी की तस्वीर की जगह अभिनेत्री Sunny Leone की फोटो लगी हुई है. यह एडमिट कार्ड कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा का है. यहां एक छात्रा के प्रवेश पत्र में पूर्व एडल्ट हिरोइन सनी लियोन की तस्वीर लगा दी गई. बाकी का नाम और डिटेल्स उसी छात्रा की रही, जिसका एडमिट कार्ड था. जब छात्रा ने अपना प्रवेश पत्र देखा तो भौचक रह गई.

बता दें कि यह परीक्षा राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित की जाती है. वहीं, एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस पर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर इस प्रवेश पत्र का स्क्रीनशॉट ग्रैब किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘शेरो’ के सेट पर Sunny Leone को आया गुस्सा, हाथ में कटार लेकर एक्ट्रेस ने इसपर किया वार …

कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायड़ू ने इसे लेकर निशाना भी साधा है. मंगलवार को उन्होने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर उसके बजाए एडल्ट स्टार की फोटो छपी है. सोशल मीडिया पर नायड़ू ने शिक्षा विभाग को घेरते हुए इस एडमिट कार्ड में छपी तस्वीर साझा की है. उन्होने लिखा कि विधानसभा के अंदर गंदी फिल्में देखने वाली पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक