रायपुर। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी के रायपुर आगमन का विरोध शुरु हो गया है. कांग्रेस ने सनी लियोनी का विरोध करते हुए उन्हें रायपुर में कदम नहीं रखने देने का ऐलान किया है. सनी लियोनी के विरोध में कांग्रेस द्वारा न सिर्फ सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है बल्कि  कांग्रेस द्वारा गुरुवार को इस सबंध में कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब कांग्रेसियों द्वारा किसी कलाकार के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है.

ये है सनी का कार्यक्रम

आपको बता दें कि 11 नवंबर को बुढ़ातालाब स्थित आउटडोर स्टेडियम मे सनी लियोनी का लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है. गब्बर इज बैक इवेंट कंपनी द्वारा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. फैन्स को नियंत्रित करने के लिए तकरीबन 600 निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है जिसमें 200 बाउंसर और 300 वालंटियर्स शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि रायपुर में सनी लियोनी का  5 घंटे का कार्यक्रम है, जो देर शाम शुरु होगा. दर्शकों की इन्ट्री सुबह से ही शुरु हो जाएगी. जो कि देर रात तक कार्यक्रम के जारी रहने तक चलने की उम्मीद है. इस लिहाज से कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.

कानून व्यवस्था बनाये रखने में बड़ी चुनौती को देखते हुए पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं,क्योंकि पिछले दिनों कोच्ची मेें सनी लियोनी को देखने सड़क पर भारी भीड़ उमड़ गई थी. आलम यह था कि बेबी डॉल की एक झलक पाने फैन्स सड़कों पर उतर आए थे. इस वजह से घंटों सड़क पर जाम की स्थिति थी और जाम हटाने में प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे.