![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. राजधानी में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरुक करने और साइबर अपराधों से बचाने के लिए इन दिनों ‘सुनो रायपुर’ अभियान व्यापक तरीके से चलाया जा रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को साइबर अपराधों और साइबर ठगी से बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है. अभियान के तहत लगातार राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर सेल की टीम और वॉलेंटियर्स पहुंच रहे हैं और लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. साथ ही साइबर एक्सपर्ट, पेमेंट गेटवे और बैंक्स के नोडल अधिकारी भी लाइव सेशन के जरिए लोगों को साइबर ठगों से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं. कॉमनवेल्थ 2022 में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन प्लेयर आकर्षी कश्यक ने भी इस अभियान से जुड़ते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील की.
मेकाहारा में आयोजित की गई जागरुकता कार्यशाला
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के ऑडिटोरियम में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में साइबर सेल की टीम ने “सुनो रायपुर” अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सकों एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेंट उपस्थित रहे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/023d231d-2551-437d-9e07-91c232ec8960.jpg?w=1024)
CAIT में किया गया साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन
व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यमों से लेन देने करते हैं. व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर एवं रायपुर पुलिस साइबर सेल के संयुक्त तत्वावधान में चेंबर भवन रायपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने व्यापारियों को साइबर ठगों से सतर्क रहने के तरीके बताए. इस दौरान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, एएसपी रायपुर शहर सुखनंदन राठौर, एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी रायपुर पश्चिम देव चरण पटेल, एएसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी, सीएमपी कोतवाली अविनाश मिश्रा मौजूद रहे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/7e88be40-0517-4da2-bb13-817d7f5fb134.jpg?w=1024)
साइबर एक्सपर्ट मिलिंद अग्रवाल ने दिए सवालों के जवाब
‘सुनो रायपुर’ साइबर सिक्योरिटी अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट मिलिंद अग्रवाल साइबर सेल के फेसबुक पेज से लाइव के माध्यम से लोगों से जुड़ें और साइबर सिक्योरिटी की खास बातें बताई. मिलिंग अग्रवाल ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब दिए और लोगों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/3eafa9f5-827f-4f81-ae5b-2b248e872c8a-1.jpg?w=1024)
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची टीम
रायपुर पुलिस की साइबर सेल की टीम सुनो ‘रायपुर अभियान’ के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वीडियो संदेश और पम्पलेट के माध्यम से आमजन, विद्यार्थियों और विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों और महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल, देवेंद्र नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलदल सिवनी, रामसखा कॉलेज जनता कालोनी, मैट्स यूनिवर्सिटी गुल्लू आरंग, 36 सिटी मॉल तेलीबांधा, राम मंदिर वीआईपी चौक, नगर पंचायत कुर्रा साप्ताहिक बाजार, हीरा स्टील प्राइवेट लिमटेड उरला समेत जिले के करीब 82 स्थानों पर टीम पहुंची और कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को साइबर ठगों से बचने की जानकारी और तरीके बताए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/13af698f-1d22-486c-ac82-2736675535d4-1.jpg?w=1024)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक