‘Sunrise over Ayodhya’ on controversies: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की हालिया प्रकाशित किताब पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस किताब को लेकर उनके खिलाफ कई थानों में केस दायर किया गया. आरोप है कि खुर्शीद की किताब धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. FIR की मांग की है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह और चिदंबरम के खिलाफ रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सलमान खुर्शीद के पुस्तक को लेकर FIR दर्ज कराने की मांग की गई है. BJP के कई वरिष्ठ नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे. इनमें भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवरतन शर्मा, रामविचार नेताम और अजय चंद्राकर शामिल रहे.
इस दौरान प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि हिन्दुओं की अपमान नहीं सहेंगे, इसीलिए FIR दर्ज करने के लिए शिकायत करने आए हैं. प्रेमप्रकाश पांडे ने बताया कि सलमान ख़ुर्शीद अपनी पुस्तक में हिंदुओं को ISI और जेहादी बताया है, जिससे पूरा हिंदुओं का अपमान हुआ है. यह अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहने वाला है.
वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दो टुक कहा कि अगर पुलिस इस पर कार्रवाही नहीं करती है, FIR दर्ज नहीं करती है तो हम अपने तरीक़े से ठीक कर देंगे.
बता दें कि बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर विवादों के घेरे में हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से की है. अयोध्या पर फैसले को लेकर खुर्शीद की यह नई किताब पिछले हफ्ते लांच हुई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक