स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13  में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 88 रन से हरा दिया। मैच में कप्तान डेडिड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा की बल्लेबाजी शानदार रही।

वॉर्नर-साहा की ताबड़तोड़ पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 219 रन बनाए, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर के साथ इस मुकाबले में रिद्धिमान साहा मैदान में उतरे, जहां रिद्धिमान साहा और वॉर्नर ने ऐसी साझेदारी कर दी, जो पूरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर भारी पड़ गई।

सनराइजर्स हैदाराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 107 रन जोड़ दिए, आर अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता दिलाई, डेविड वॉर्नर को आर अश्विन ने आउट किया, लेकिन तब तक वॉर्नर ने अपना काम कर दिया था, डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में 66 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में वॉर्नर ने 8 चौके और 2 सिक्सर लगाए, इसके अलावा रिद्धमान साहा ने महज 45 गेंद में ही 87 रन ठोक दिए, रिद्धिमान साहा ने पारी में 12 चौके और 2 सिक्सर लगाए।

इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए  मनीष पांडे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और मनीष पांडे ने 31 गेंद में ही 44 नाबाद रन बनाए, पारी में 4 चौका और 1 सिक्सर लगाया। केन विलियम्सन  ने 10 गेंद में नाबाद 11 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में निराश किया, क्योंकि मौजूदा सीजन में अबतक दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही थी, लेकिन सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी फ्लॉप रही, इस मुकाबले में अश्विन और नॉर्खिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी सुपर फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो 220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी सुपर फ्लॉप रही, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने निराश किया, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों में शिखर धवन तो अपना खासा भी नहीं खोल सके, अजिंक्या रहाणे ने 19 गेंद में 26 रन बनाए, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टोइनिस आए, लेकिन वो भी 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेटमायर आए, और वो भी निराश कर गए, हेटमायर ने 13 गेंद में 16 रन बनाए, कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में थोड़ी पीछे बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो भी कामयाब नहीं हुए और 7 रन बनाकर आउट हो गए, कुछ देर तक रिषभ पंत जरूर स्ट्रगल करते रहे लेकिन वो भी संदीप शर्मा की एक गेंद पर आउट हो गए। रिषभ पंत 35 गेंद में 36 रन बनाए, रिषभ पंत ने अपनी इस पारी में 3 चौका और 1 सिक्सर लगाया। और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 19 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गए।  इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 88 रन के अंतर से बड़ी शिकस्त मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

बात सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में 3 विकेट राशिद खान ने हासिल किया, संदीप शर्मा और टी नटराजन दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए, नदीम, होल्डर और विजय शंकर तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।