स्पोर्ट्स डेस्क – आईपीएल सीजन-13 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया जहां एक हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया, सनराइजर्स हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन के बड़े अंतर से हराया है किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज एक बार फिर से बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

सनराइजर्स की बड़ी जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो ने कमाल का खेल दिखाया और पहले ही विकेट के लिए 15.1 ओवर में 160 रन जोड़ दिए, हालांकि बेयरस्टो थोड़ी अनलकी रहे ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे थे तेजी से रन भी बना रहे थे लेकिन 97 रन बनाकर शतक से चूक गए इस पारी के लिए बेयरस्टो ने 55 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 6 छक्के लगाए।

पारी की शुरुआत करने आए कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में 5 चौके और एक सिक्सर जड़ा।
इसके अलावा 10 गेंद में 20 रन की नाबाद पारी केन विलियमसन ने खेली इस दौरान एक चौका और एक सिक्सर लगाया। अभिषेक शर्मा ने भी 6 गेंद में 12 रन बनाए इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए।

किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की जब एक ओर डेविड वार्नर और बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय भी युवा गेंदबाज अर्शदीप की गेंद को खेलना उनके लिए आसान नहीं हो रहा था और उनकी गेंदों पर वह भी बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे अर्शदीप सिंह ने जहां 2 विकेट हासिल किए तो रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिया दोनों युवा गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अच्छा खासा प्रभावित किया।

किंग्स इलेवन पंजाब की फ्लॉप गेंदबाजी

202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रन आउट हो गए मयंक अग्रवाल ने 6 गेंद में 9 रन की पारी खेली। कप्तान लोकेश राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए, लोकेश राहुल 16 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए युवा खिलाड़ी पी सिमरन सिंह को पहली बार मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन वह भी इसे भुना नहीं सके 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 37 गेंद में ही 77 रन की पारी खेली थी अपनी इस पारी में निकोलस पूरन ने चौके तो पांच लगाए लेकिन सिक्सर 7  उड़ाए।
निकोलस पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और यही वजह रही कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को करारी शिकस्त मिली, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से मैक्सवेल 7 रन बनाकर आउट हो गए तो मनदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम 16.5 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 

सनराइजर्स की शानदार गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में राशिद खान ने 3 विकेट निकाले इसके अलावा खलील अहमद और टी नटराजन को दो-दो विकेट मिले, एक विकेट अभिषेक शर्मा ने हासिल किया है।

और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार चौथी हार भी मिली।