स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में शुक्रवार को भी एक मुकाबला खेला जाएगा, मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा, मुकाबले की शुरुआत हैदराबाद में रात 8 बजे से होगी।

किसका खुलेगा जीता का खाता ?

सीजन-12 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीम अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं, जहां दोनों ही टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेला जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया था, मुकाबला रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ था, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले मैच में अपनी पकड़ बनाते दिख रही थी लेकिन आखिरी के कुछ गेंद में केकेआर के आंन्द्रे रसेल ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया, और सनराइजर्स को हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि दोनों ही टीमों को सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में दोनों ही टीम किसी भी कीमत पर जीत का खाता खोलना चाहेंगी, जिसके चलते मुकाबले के काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से डेविड वार्नर और राजस्थान रॉयल्स की टीम से स्टीवन स्मिथ के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी।