सुपौल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB) 45वीं वाहिनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भीमनगर सीमा चौकी की टीम ने विशेष नाका अभियान के दौरान 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20.80 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई मोदीग्राम के पास सीमा स्तंभ संख्या 207/9 के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई।

खुफिया सूचना पर की गई रणनीतिक घेराबंदी

कमांडेंट गौरव सिंह के अनुसार शुक्रवार की शाम विश्वसनीय इनपुट मिला कि सीमा से करीब 2.5 किलोमीटर भीतर नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना पर उप निरीक्षक हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में नाका दल का गठन किया गया। टीम ने निर्धारित स्थान पर रणनीतिक तरीके से नाका लेआउट किया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

SSB को देखते ही बोरा छोड़कर भागे तस्कर

कुछ देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोरे लेकर भारतीय क्षेत्र की ओर आते दिखे। जवानों के रुकने के संकेत पर दोनों तस्कर बोरे छोड़कर घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की ओर फरार हो गए। घेराबंदी के बावजूद कम रोशनी के कारण उन्हें पकड़ा नहीं जा सका।

दो बोरे से मिला 52 किलो गांजा

तलाशी के दौरान दो बड़े बोरे बरामद किए गए जिनमें कुल 52 किलो गांजा पाया गया। प्रत्येक बोरे का वजन लगभग 26 किलो था। गांजा को विधिक प्रक्रिया के बाद थाना भीमनगर को सौंपा जाएगा।

सीमा पर चौकसी, तस्करों पर सख्ती

अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए गश्त, नाकाबंदी और खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है। कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में तस्करों के बीच दहशत का माहौल है।