जुबैर अंसारी/सुपौल। आगामी 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी मोहम्मद तारिक ने की। इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी

प्रभारी डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी भी प्रकार के अश्लील या आपत्तिजनक गानों के बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य

उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के लिए संबंधित प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

बिसर्जन समय सीमा तय

प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बिसर्जन के दौरान राहगीरों पर गुलाल या रंग फेंकने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

दंडाधिकारियों को सख्त चौकसी के निर्देश

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है, ताकि पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।