इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जब जुनून रगों में दौड़ता है, तो उसकी गूंज दिल्ली के गलियारों तक सुनाई देती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक जांबाज बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार ने। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में जगदीश जी के काम को न सिर्फ सराहा, बल्कि उन्हें पूरे देश के लिए प्रेरणा बताया है।”
सोचिए, ड्यूटी के साथ-साथ जंगलों की खाक छानना और 130 से ज्यादा दुर्लभ औषधीय पौधों का कच्चा चिट्ठा तैयार कर देना। जगदीश जी ने विदारीकंद से लेकर सर्पगंधा तक, हर पौधे की तस्वीर और उसके गुणों को एक किताब ‘दक्षिण पन्ना के महत्वपूर्ण औषधीय पौधे’ में पिरो दिया है। लेकिन पन्ना के जंगलों में सिर्फ औषधियां ही नहीं, प्रतिभा भी लहलहा रही है।
वहीं के एक और वनरक्षक वीरेंद्र पटेल ने 100 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों को अपने कैमरे में कैद कर एक नई मिसाल पेश की है। आज पन्ना के ये ‘जंगल वॉरियर्स’ साबित कर रहे हैं कि अगर इरादे फौलादी हों, तो जमीन पर किया गया छोटा सा प्रयास भी राष्ट्रीय गौरव बन जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





