रायपुर. एयोडेक्स इंडिया के रायपुर रेडोनियर्स के संचालक दीपांशु जैन छत्तीसगढ़ के पहले सुपर रेंडोनियर्स हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हर साल सायकल चलाने का चैलेंज आयोजित किया जाता है. इसके अंतर्गत सबसे पहले 200 किलोमीटर करने के बाद, क्रमशः 300 व 400 व 600 किलोमीटर सायकल चलाने का चैलेंज टाईम पर पूरा करना होता है, जो भी सायकलिस्ट इसे पूरा करता है, उसे “सुपर रेंडोनियर्स” के खिताब से नवाजा जाता है.

इस साल यह 26-27 फरवरी को आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के चार सायक्लिस्ट सुरेश दुआ (45 वर्ष), डॉ. मनोज कुशवाहा (44 वर्ष), डॉ. अभिषेक पाड़ी (35 वर्ष), इन्द्रसेन अग्रवाल (53 वर्ष) ने भाग लिया था.

इसे भी पढ़ें – Mahashivratri : शिवपुराण में किया गया है एक शिकारी से जुड़ी कथा का वर्णन, जानिए क्या है वो कहानी … 

इसके लिए 26 फरवरी को सुबह 6 बजे फ्लेग ऑफ हुआ, फर्स्ट चैक पाइंडट- रायपुर से 100 किलोमीटर दूर पिथौरा स्थित ‘अवतार ढाबा’ था, जहां पर ये चारों सवार 10.38 प्रातः पहुंच गए. फिर दूसरा चैक पाइंट 200 किलोमीटर पर सोलेहा (उड़ीसा) स्थित ‘हाईटक ढाबा’ में प्रतिभागी शाम 4.43 मिनट पर पहुंच गए. इसके बाद सभी प्रतिभागी ने थोड़े समय आराम करने के बाद वे वापसी रायपुर के रास्ते में मुड़ गए. चैक पांडट-3 याने अवतार ढाबा, पिथौरा (300 किलोमीटर) में ये रात्रि 11.11 मिनट पर पहुंच गए, फिर थोड़ा आराम व खाने के बाद वे वापस रायपुर कि ओर चल पड़े. रायपुर स्थित चैक पांइट नं. 4 (400 किलोमीटर) ‘द बाईसिकल हब’ में ये 27 फरवरी की सुबह 5.39 मिनट पर पहुंच गए.

यहां से इनको बिलासपुर का रास्ता पर आगे जाना था, फिर ये बिलासपुर के पहले चंदखुरी विश्राम गृह जो कि इनका चैक पाइंट नं. 5 (500 किलोमीटर) पर दोपहर 12.26 मिनट पर पहुंचे. यहां पर बिलासपुर के राईडर्स शशांक अग्रवाल और सुरेन्द्र राठौर ने इनका स्वागत किया. इक छोटा सा ब्रेक लेकर ये फिर रायपुर की ओर लौट चले. सभी सायकल सवार जोश से लबालब रहे, शाम 6.20 बजे फायनल चैक पाइंट नं. 6 (600 किलोमीटर) ‘द बाईसिकल हब’ पचपेढ़ी नाका, रायपुर में समय से लगभग 4 घंटे पूर्व पहुंच गए. इस तरह ये चारों प्रतिभागी ने इस आयोजन को 100 प्रतिशत सफल बनाया.

उल्लेखनीय है कि डॉ. मनोज कुशवाहा चौथे बार सुपर रेंडोनियर्स हो गए, साथ ही सुरेश दुआ ने 4वीं बार 600 बीआरएम फिनिश किया. चैलेंज के समापर पर टूर द रायपुर के अनेक सदस्य उपस्थित होकर चारों प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी. अंत में आयोजक दिपांशु जैन रायपुर रेंडोनियर्स ने धन्यवाद ज्ञापित किया.