रायपुर। राजधानी में श्री अनंत साई हॉस्पिटल का शुभारंभ 22 दिसंबर को हो रहा है. तेलीबांधा रिंग रोड के पास स्थित इस अस्पताल का उदघाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे. इसके अलावा कई मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
डॉक्टर सुशील शर्मा और डॉक्टर पार्थ स्थापक ने मिलकर इस अस्पताल की शुरुआत की है. 18 वर्ष के अनुभवी ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सुशील शर्मा अपनी सेवा मरीजों को उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही मुम्बई एवं दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों में हृदय रोग चिकित्सक के रूप में काम कर चुके वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ स्थापक के साथ विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा के साथ मरीजों को उन्नत चिकित्सा टेक्नोलॉजी के मशीन व उपकरणों का लाभ मिलेगा.
श्री अनंत हास्पिटल में ऑर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, गायनोकोलॉजी, गहन चिकित्सा एवं पेन क्लीनिक, काडियो थोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी, आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, जनरल मेडीसिन, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, पिडियाट्रिक्स, चेस्ट एंड पल्मोनरी, न्यूरो सर्जरी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, नेफ्रोलॉजी, आप्थोमोलॉजी, ईएनटी, रेडियोलॉजी, ओरल एंड मेक्सीलोफेसियल, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी एवं डायटीसियन की चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध है.
श्री अनंत सांई हास्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं में एडवांस फिलिप्स, कैथलैब, विश्वस्तरीय माडुलर ओटी, कार्डियक आईसीयू, एमआईसीयू, एसआईसीयू, हाई एंड इको कार्डियोग्राफी, कम्प्यूटराज्ड ट्रेड मिल, सीटी स्केन, 4डी सोनोग्राफी, डिजीटल एक्स-रे, पैथोलॉजी लेब, कार्डियक एम्बुलेंस, 24 घंटे फार्मेसी एवं केफेटेरिया शामिल है. श्री अनंत सांई हास्पिटल, एयरटेल ऑफिस के पीछे, रिंग रोड नं. 1, तेलीबांधा, रायपुर में 24/7 आपातकालीन सुविधा उपलब्ध रहेगी.