Vaibhav Suryavanshi 78 balls Hundred : वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचाई है. यूथ टेस्ट में उन्होंने टी20 अंदाज में बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में ताबड़तोड़ शतक ठोका.

Vaibhav Suryavanshi 78 balls Hundred: बाएं हाथ के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तबाही मचाई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यूथ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच की पहली पारी में इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका. सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रेड बॉल क्रिकेट में पहली और ऐतिहासिक सेंचुरी बनाई है. ये वो कमाल है, जिसे करने में बड़े-बड़े दिग्गज भी चूक जाते हैं, लेकिन वैभव एक अलग ही खिलाड़ी है. इतनी कम उम्र में उनकी बैटिंग शानदार है.

आईपीएल 2025 से पहचान बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट में भी टी20 वाला अंदाज दिखाया और गेंदबाजों के होश उड़ा दिए, जो भी कंगारू बॉलर उनके सामने आया उसे मार पड़ी. वैभव सूर्यवंशी ने तेज गति से रन बनाए और हर गेंदबाज पर दबाव बनाए रखा.

पारी की शुरुआत से ही वैभव आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. पहले उन्होंने धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया और फिर मौके मिलते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के थे. फिर 78 बॉल पर शतक भी पूरा कर लिया. हालांकि शतक पूरा करने के बाद वो आउट हो गए. वैभव ने 83 बॉल पर 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 113 रन किए और हेडन शिलर नाम के बॉलर का शिकार बने.

क्यों खास है वैभव सूर्यवंशी का ये शतक

वैभव सूर्यवंशी की यह सेंचुरी बेहद खास है. यह शतक आने वाले समय की झलक है. वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जिसे लंबी रेस का प्लेयर माना जा रहा है. 14 साल की उम्र में विदेश की धरती पर शतक ठोकना कोई मामूली बात नहीं है. यह कारनामा उन्हें अगले स्तर पर ले जाने वाला है और अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो क्रिकेट की दुनिया बहुत जल्द उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते हुए देखेगी. आईपीएल 2025 में शतक, फिर इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे में सेंचुरी और अब लाल गेंद में शतक जमाकर वैभव ने यह ऐलान किया है कि वो रुकने वाले नहीं हैं.

कप्तान आयुष ने निराश किया, वैभव ने 113 रन बनाए

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे. स्टीवन होगन ने 246 बॉल पर 92 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जबकि भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 5 विकेट निकाले थे. अब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 21 रन बना सके. विहान मल्होत्रा के बल्ले से 6 रन निकले.

ओपनिंग करने आए वैभव 86 बॉल पर 9 चौके और 8 छक्कों के साथ 113 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक भारत की अंडर 19 टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं. अभी वो 18 रन पीछे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H