रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन ने राजधानी रायपुर में रोमांचक, तेज गति और साहस से भरपूर राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग 2022 का आयोजन किया है.

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग, एक तेज गति का खेल है, जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊंचे नीचे (बम्पस् वाले) रास्ते जिसमें क्रम से व्यवधान हो उसमें आयोजित किया जाता है. इसमें खिलाड़ियों को सामूहिक स्टार्ट दिया जाता है. इस रेसिंग में कई बार बाइक सवार का सामना आंधी जैसी उड़ती धूल, कभी-कभी मिट्टी के कण और कीचड़ से होता है, इसमें उसे कई दौर की रेसिंग में अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है. इसमें जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है. धूल-मिट्टी और बम्पस् वाले ट्रैक पर होने वाली यह सुपरक्रॉस रेसिंग रोमांचक और दर्शनीय है. इसमें एक साथ अनेक खिलाड़ी सवार होकर भाग लेते हैं.

इसे भी पढ़ें – रफ्तार ने MTV Roadies से लिया ब्रेक, रैपर ने खुद बताई वजह, नए होस्ट को दिया ये मैसेज … 

रोमांच और साहस से भरपूर इस खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित है. आयोजकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सतत मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिल रहा है. खेल विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, और शासन के अन्य विभागों और नगर निगम रायपुर के पदाधिकारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. मीडिया के सभी माध्यमों ने प्रतियोगिता संबंधित सराहनीय व्यापक प्रचार-प्रसार हमेशा की तरह आयोजकों को प्राप्त हो रहा है.

इस विषम रेसिंग के ट्रेक निर्माण के लिए आयोजकों द्वारा मैदान में मिट्टी का उपयोग किया जाएगा. जिसके निर्माण के लिए फेडेरशन से विशेषज्ञ पहुंच चुके हैं और अन्य अधिकारी दिनांक 26 फरवरी 2022 तक पहुंचेंगे. आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से मार्शल्स और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स की समिति के सदस्यों के द्वारा मैदान और मैदान के बाहर अपने दायित्व का निर्वहन किया जाएगा. इस बड़े आयोजन के लिए जिला प्रशासन, आउटडोर स्टेडियम के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सभी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त कर ली गई है. दर्शकों के लिए यह इवेंट 5 तारीख को नि:शुल्क होगा. 6 मार्च को केवल आमंत्रित दर्शकों को ही अनुमति होगी. सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता स्थल के चारों और बेरीकेडिंग की जा रही है. दर्शकों से अपील की जाती है कि अनुशासित होकर रोमांच का आनंद लेवें ताकि भविष्य में आयोजन के लिए आयोजकों का मनोबल बना रहे.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ आएंगे सुपरस्टार सलमान खान : CM बघेल ने दिया न्योता, यहां हो सकती है फिल्म की शूटिंग … 

विशेष

  • छत्तीसगढ़ वर्ग में मात्र छत्तीसगढ़ के निवासी भाग ले सकेंगे. इस वर्ग के समावेश का कारण छत्तीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को बढ़ावा देना है.
  • भाग लेने के इच्छुक बाइकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दिनांक 20 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आउटडोर स्टेडियम में शाम 5-9 संपर्क कर सकते हैं या छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन के सोशल मीडिया पेज पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.