असम : असम में डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट पर बड़ी कार्यवाही की गई है। उन्हें कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से संबंधित कैदियों के खास सुविधा देने का आरोप लगाया गया है। कैदियों में अमृतपाल का नाम भी शामिल है।

खबर सामने आई है की कैदियों के पास से स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए जाने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जेल अधिकारी को ‘ढिलाई बरतने’ के आरोप में तड़के गिरफ्तार किया गया। इस समय वह डिब्रूगढ़ सदर पुलिस थाने में है।

जानकारी के अनुसार असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल की उन कोठरियों से पिछले महीने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए कैदियों को रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ जेल अधिकारी की गिरफ्तारी इसी मामले में की गई है।

यह समान हुए बरामद

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह के जारी बयान के अनुसार जेल परिसर की तलाशी लेने पर कई चीजें मिली हैं, जो आपत्तिजनक हैं। इसमें सिम कार्ड के साथ एक स्मार्टफोन, एक सामान्य फोन, कीबोर्ड के साथ एक टीवी रिमोट, एक स्पाईकैम पेन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। बताया जा रहा है की इसे लगातार बंद अपराधी उपयोग करते आए हैं और यही कारण है की अब जेल के हर बैरक की तलाशी ली गई और साथ ही यहां पर कई कैमरे भी लगाए गए थे।