Rajasthan News: जोधपुर के बाद अब अलवर में एसीबी की टीम ने क्वालिटी कंट्रोलर अधीक्षण अभियंता को रिश्वत लेते ट्रैप किया। आरोपी रामेश्वर सिंह बिल पास कराने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। टीम ने मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी विजय सिंह ने जानकारी दी कि अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज दोपहर क्वालिटी कंट्रोल के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने सड़क निर्माण कार्य के तीन करोड़ के बिल को पास करने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बता दें कि रामेश्वर सिंह जाटव पहले ही चार लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।

अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव के खिलाफ परिवादी ने अलवर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांग कर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद बुधवार दोपहर 6 लाख रुपए की डमी राशि लेकर शिकायतकर्ता को कॉन्टैक्टर को रामेश्वर सिंह जाटव निवासी नगर के पास भेजा। तभी एसीबी की टीम ने सरस डेयरी के सामने होंडा सिटी कार में रामेश्वर सिंह को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग : सरकारी कार्याें में गड़बड़ी का हवाला देकर फर्म संचालक से वसूले लाखों रुपए, अब सलाखों के पीछे आरोपी पत्रकार
- BIG BREAKING: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकराई, कई लोगों के मरने के आसार…
- MP में डूबने से 4 बच्चों की मौत: शहडोल में नदी में नहाने गई तीन बच्चियां डूबी, कटनी में वाटरफॉल में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत
- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, WTC फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं मिलेगी जगह, जानिए वजह…
- भोपाल मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जारी: इन पर रहेगा फोकस, दावे आपत्ति के लिए 30 दिन का समय, लंबे समय से था इंतजार