लखनऊ. सुपरस्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह शनिवार से राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने शनिवार शाम को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसी कड़ी में आज रविवार की सुबह रजनीकांत ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पहुंचे. जहां अखिलेश यादव से मुलाकात की.

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी, उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है. 5 साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था, लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई.

रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि वह (रजनीकांत) भगवान राम की पूजा करने आएंगे. गौरतलब है कि रजनीकांत ने शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत भावुक हो गए.

इसे भी पढ़ें: साली के साथ इश्क लड़ा रहा था युवक, पत्नी को शक हुआ तो रिकार्ड मोड पर लगाया मोबाइल, घर वालों को भेज दिया ऑडियो, फिर जीजा-साली ने…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक