21वीं सदी में भी कई जगहों से अंधविश्वास की खबरें लगातार आती रहती हैं. एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. 14 साल की लड़की को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल ले गया. अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले आया. इसके बाद 3 घंटे तक विष उतारने के लिए झाड़-फूंक कराते रहे, लेकिन बच्ची में जान वापस नहीं आई.

पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले का है. सिसई थाना क्षेत्र स्थित रेड़वा गांव निवासी शिवरतन साहू की 14 वर्षीय बेटी विद्या कुमारी को सांप ने डस लिया. बेटी का का इलाज गुमला के सदर अस्पताल में चल रहा था. लड़की की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. बेटी की मौत के बाद परिजनों साहव को जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक कराते रहे. जानकारी मिलते ही थानेदार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. बता दें कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – सर्पदंश पर ओझा-तांत्रिक के पास न जाएं, डॉक्टर से कराएं इलाज – मनोवैज्ञानिक टिकेश कुमार

इस घटना के संबंध में मृतक के पिता शिवरतन साहू का कहना है कि बीते मंगलवार को मृतिका विद्या कुमारी अपनी मां और अपने भाई के साथ पलंग पर सोई हुई थी. बुधवार की सुबह 3:00 बजे के समीप उसके हाथ में कुछ काटने पर वह उठी लेकिन उसे पता नहीं चला कि उसे सांप ने कब दिया है. इसके बाद वह दोबारा सो गई. 1 घंटे बाद 4:00 बजे उसने अपने हाथ सुन होने की बातें कही, जिसके बाद बच्ची को बस से लेकर सुबह 7:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक सरकारी स्कूल की छात्रा थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक