ग्रेटर नोएडा. सेक्टर डेल्टा-दो निवासी अभिलाषा के पिता की मौत हो गई. जिसके बाद युवती ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन उपचार ढूंढ़ने का फैसला किया, जो उसे इस कदर भारी पड़ा कि आखिर में उसे अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल युवती दिल्ली के रहने वाले तांत्रिक के संपर्क में आ गई थी. अभिलाषा आरोपी तांत्रिक के झांसे में आकर उस पर पैसे खर्च करने लगी. आरोपी हर महीने उपचार और तंत्र विद्या के नाम पर अभिलाषा से पैसे ऐंठता था.
आरोपी ने अभिलाषा की 27 लाख रुपये की एफडी भी हड़प ली. गलत खानपान के कारण युवती का वजन 200 किलो हो गया, जिसके कारण वह चल फिर भी नहीं पाती थी. तबीयत बिगड़ने पर पिछले साल सितंबर में अभिलाषा की मौत हो गई. शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो युवती की मां संतोष रस्तोगी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली निवासी तांत्रिक संजय मिश्रा पर धोखाधड़ी, रुपए हड़पने और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है.
तांत्रिक ने बताया घर में आत्मा का साया
युवती की मां संतोष ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है. 2012 में बीमारी में कारण उसके पति की मौत को गई. जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान था. छोटी बेटी अभिलाषा को लगा कि उसके घर में कुछ गड़बड़ी है. जिसके बाद अभिलाषा ने अंधविश्वास में पढ़कर ऑनलाइन उपचार ढूंढ़ने का फैसला किया और वह तांत्रिक संजय के संपर्क में आ गई. युवती की मां संतोष ने आगे बताया कि संजय ने अभिलाषा से कहा कि उनके घर में किसी आत्मा का साया है और इसके लिए पूजा करनी पड़ेगी. आरोपी संजय ने पूजा करने पूजा करने का झांसा देकर अभिलाषा को वश में कर लिया है. इसके बाद आरोपी जैसा कहता, बेटी वैसा ही करती. बेटी के कहने पर घर में कर्मकांड के लिए संजय को 8,000 रुपए प्रतिमाह का वेतन देना शुरू कर दिया. संजय ने एक दिन विशेष कर्मकांड करने की बात कहकर परिवार से 50 हजार रुपए तक ऐंठ लिए.
65 से हुआ 200 किलो वजन
बता दें कि आरोपी अभिलाषा को शारीरिक रूप से कमजोर बताकर आयुर्वेदिक दवा और फल का अत्यधिक सेवन करने को कहने लगा. गलत खान पान के कारण युवती का वजन बढ़ता चला गया. इसके बाद वजन कम करने का झांसा देकर आरोपी ने अभिलाषा को अदरक, शहद और फ्रूटी आदि के सेवन की सलाह दी. पहले युवती का वजन 65 किलो था, फिर 90 किलो हुआ लेकिन अंतिम चार माह में उसका वजन लगभग 200 किलो हो गया. मोटापा बढ़ने के कारण अभिलाषा चलने फिरने की भी मोहताज हो गई थी. 7 सितंबर 2021 को युवती की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले दिन अभिलाषा की अस्पताल में मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक