देश में अंधविश्वास के नाम पर नर बलि की घटनाएं आज भी देखने को मिल रही हैं. लोग तंत्र-मंत्र और जादू-टोना जैसे काल्पनिक बातों पर फंसकर परिवार और रिश्ते तबाह कर रहे हैं. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. तांत्रिक के कहने पर सगे बुआ और फूफा ने तीन साल के मासूम की बलि दे दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव जमीन खोदकर बरामद कर लिया है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है. गांधी पार्क थाना इलाके के डोरी नगर का रहने वाला तीन साल का बच्चा नितेश अपनी बुआ के यहां मडराक थाना इलाके के मुकुंदपुर गांव गया हुआ था. पीड़ित पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि मासूम की बुआ के चार बेटी है और बेटा कोई नहीं है, जिसके चलते तीन साल के बच्चे की बलि दे दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव जमीन से खोदकर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, अंधविश्वास फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
बच्चे के चाचा हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को 1:00 बजे मेरे पास फोन आया कि वह गिर गया है. मैंने जब मौके पर पहुंच के देखा तो बच्चा कूलर के सामने पड़ा हुआ था. उसकी सांस थम चुकी थी, लेकिन मैं तुरंत उसे लेकर अस्पताल भागा. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया था कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जबकि बच्चा केवल दो फुट की ऊंचाई से गिरा था.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : जादू-टोना के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
मृतक बच्चे के चाचा का आरोप है कि पूरा मामला पूजा-पाठ का है जिसके तहत मासूम की बलि दी गई है. चाचा का कहना है कि मेरी बहन को पहले तीन लड़कियां हुईं जिसके बाद वह तांत्रिक के पास गई. जहां उससे तांत्रिक ने बोला था कि अबकी बार लड़का ही होगा लेकिन चौथी बार भी लड़की ही हुई. लिहाजा जब बहन और उसके पति ने तांत्रिक को फोन किया तो उसने अपनी बातों में बहला-फुसला कर मासूम की बलि चढ़वा दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक