आज भी अंधविश्वास की चपेट में आकर कई महिलाएं झाड़-फूंक की नाम पर तांत्रिकों का शिकार बन रही हैं. राजधानी में बीमार बेटी के इलाज के लिए भटक रही महिला एक ढोंगी बाबा के जाल में फंस गई. झाड़-फूंक कराने पहुंची महिला का बाबा ने भूत-प्रेत का साया दिखाकर यौन शोषण किया. बाबा के प्रताड़ना से परेशान महिला घर छोड दूसरी जगह किराए पर रहने लगी, लेकिन उसका पीछा नहीं छोड़ा.
पीड़िता ने राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में तहरीर देकर दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. चिनहट प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, पीड़िता चिनहट इलाके में परिवार के साथ रहती है. लॉकडाउन के दौरान उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई. लोहिया व निजी अस्पताल में दिखाने के बाद भी बेटी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. यह बात उसके परिचित अमित यादव को पता चली तो उसने पीड़िता को एक बाबा के बारे में बताया. कहा कि उनको दिखा लो तबीयत जल्द सही हो जाएगी. विश्वास करते हुए पीड़िता अमित संग वहां पहुंची तो अब्बास हुसैन नाम का बाबा मिला. उसने पीड़िता की बच्ची को देखा और एक नशीला पदार्थ पीने के लिए दिया. उसको पीते ही बच्ची बेहोश हो गई.
इसके बाद बाबा उसे इंदिरा डैम पर ले गया और बच्ची पर भूतप्रेत का साया का डर दिखाते हुए झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता वहां से चली आई, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. इसके बाद बाबा अक्सर डैम पर ले जाकर मछलियों को खाना खिलाने के बाद महिला का शोषण करने लगा. ढ़ोगी बाबा महिला के घर आने लगा तो परेशान होकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया और दूसरी जगह रहने लगी. इसके बावजूद भी पीछा न छोड़ने पर पीड़िता ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि चिनहट इलाके में निजी मकान में परिवार के साथ रहती थी, लेकिन बाबा के प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी. मना करने पर भी बार-बार घर आता था. इसके चलते उसने दूसरे इलाके में किराए पर मकान ले लिया. इसके बावजूद कॉल करके परेशान कर रहा था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक